मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2024 9:06 अपराह्न

printer

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित शिक्षक को निलंबित किया गया

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहने पर जिला प्रशासन ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं, चार शिक्षकों को निलंबित करने का प्रस्ताव संचालनालय शिक्षा विभाग रायपुर को भेजा गया है। इसके अलावा तीन कर्मचारियों की वेतन-वृद्धि रोकने और आठ कर्मचारियों को चेतावनी भी जारी की गई है।

जिले के संयुक्त कलेक्टर और उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पिपरिया स्थित स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री वितरण के लिए तैनात कर्मचारियों में से सैंतालीस कर्मचारी अलग-अलग कारण बताकर अनुपस्थित रहे।

इस वजह से रिजर्व कर्मचारियों को तैनात कर सामग्री का वितरण किया गया, जिसके कारण मतदान दलों की रवानगी में काफी देर हो गई। अनुपस्थित कर्मचारियों में शिक्षा विभाग के छत्तीस, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के दस और वन विभाग का एक कर्मचारी शामिल था।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला