मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2024 7:45 अपराह्न

printer

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में स्थित मंडीप खोल गुफा आज श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोली गई

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में स्थित मंडीप खोल गुफा आज श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोली गई। इस गुफा में भक्ति और प्रकृति का अनूठा संगम देखने को मिलता है। ऐसी मान्यता है कि यह गुफा भगवान शिव को समर्पित है। इसे विश्व की छठवीं और भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा माना जाता है।
गौरतलब है कि छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम ठाकुरटोला के पास घने जंगलों के बीच मंडीप खोल गुफा स्थित है। इस गुफा को हर साल अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को एक दिन के लिए पर्यटकों के लिए खोला जाता है। इस गुफा को देखने छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के पर्यटक भी पहुंचते हैं।