सितम्बर 17, 2025 12:58 अपराह्न

printer

खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे ने पंजाब जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों के परिवारों से बातचीत की

केंद्रीय युवा कार्य और खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे ने आश्वासन दिया है कि बाढ़ प्रभावित पंजाब में प्रत्‍येक प्रभावित परिवार को सहायता दी जाएगी और किसानों की समस्‍याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।

केन्‍द्रीय मंत्री ने कल पटियाला जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों के परिवारों से बातचीत की। उन्होंने जिला प्रशासन को एक व्यापक क्षति रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया ताकि प्रभावितों को समय पर मुआवज़ा दिया जा सके।

सुश्री खडसे ने किसानों को आश्वासन दिया कि नदियों से गाद निकालने, स्थायी तटबंधों और पटियाला-पेहोवा सड़क की तत्काल मरम्मत की मांगों को अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा, ताकि तत्काल राहत और दीर्घकालिक बाढ़ रोकथाम के उपाय सुनिश्चित किए जा सकें।

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने भी राज्‍य के तरनतारन में बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार और केंद्रीय दलों से मूल्यांकन रिपोर्ट मिलने के बाद बाढ़ पीड़ितों को अधिकतम मुआवज़ा दिया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला