खेल मंत्री रेखा आर्य ने आज अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में श्रीमती आर्य ने कहा कि अल्मोड़ा जैसे पहाड़ी जिले में योगासन प्रतियोगिता होना एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी।
उधर, अल्मोड़ा की जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने बताया कि योगासन प्रतियोगिता में देशभर के 272 खिलाड़ी, योग की विविध विधाओं का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।