अप्रैल 16, 2025 8:18 अपराह्न

printer

खेल मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। बीते दिनों आपदा के चलते स्टेडियम का जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था, उसकी मरम्मत का काम चल रहा है। इस दौरान खेल मंत्री ने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौलापार में बन रहे एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के निरीक्षण के साथ ही फुटबॉल ग्राउंड, ताइक्वांडो और मल्टीपरपज हॉल और स्वीमिंग पूल का भी निरीक्षण किया।

 

श्रीमती आर्या ने अधिकारियों से कहा कि आने वाले दिनों में नेशनल चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं के लिए गौलापार स्टेडियम को तैयार स्थिति में रखें। उन्होंने अधिकारियों को आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के शिलान्यास की तैयारी पूरी करने का लक्ष्य दिया है।

 

वहीं, हल्द्वानी के गोलापार में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नैनीताल जिले में विभिन्न ग्रामीण संपर्क मार्ग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

 

इस योजना के तहत जो सड़क निर्माण कार्य चल रहे हैं, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने उन्हें तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।