खेल मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार पुलिस लाइन में चल रही कलारीपट्टू प्रतियोगिता में कबड्डी और कलारीपयट्टू के मैच देखे। इस दौरान उन्होंने खिलाडियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के तहत हरिद्वार में भी कई स्पर्धाएं हो रही हैं, जिनमें अन्य खेलों के अलावा परंपरागत भारतीय खेलों का भी आयोजन हो रहा है।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही घोषणा की है कि खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और पहले पांच में स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को नौकरियों के साथ नगद पुरस्कार की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं भी दीं।