खेल मंत्री रेखा आर्या ने रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में साइकिलिंग वेलोड्रोम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उत्तराखंड, देश का आठवां राज्य बन गया है जिसमें साइकिलिंग वेलोड्रोम है। इस वेलोड्रोम के निर्माण में 23 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए हैं।
इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान श्रीमती आर्या ने रुद्रपुर में राष्ट्रीय खेलों की तीन प्रमुख स्पर्धाएं आयोजित करने की घोषणा भी की।