मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2025 6:45 अपराह्न

printer

खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में अत्याधुनिक टेबल टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया

खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित ऑडिटोरियम में अत्याधुनिक टेबल टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया। इस सुविधा की शुरुआत जिला खेल कार्यालय और वेटरन टेबल टेनिस खिलाड़ियों के सहयोग से की गई है। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि देहरादून के टेबल टेनिस खिलाड़ियों को अब अपना अभ्यास नियमित रूप से करने और प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त परिसर मिल गया है।

 

उन्होंने कहा कि इस सुविधा के बाद टेबल टेनिस में प्रदेश से और ज्यादा खिलाड़ी निखर कर सामने आएंगे और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले यह हॉल बैडमिंटन कोर्ट था, लेकिन बाद में बैडमिंटन को नए मल्टीपरपज़ हॉल में शिफ्ट कर दिया गया था।

 

इसके बाद खेल विभाग ने इस हॉल को जूडो और टेबल टेनिस के लिए तैयार करने का फैसला किया। अब यहां जूडो के साथ ही टेबल टेनिस की छह टेबल स्थापित की गई हैं।