बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व दिवस पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से स्कूली छात्रों के साथ ‘भीम पदयात्रा’ निकाली। पदयात्रा में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस अवसर पर श्रीमती आर्य ने कहा कि भीमराव अंबेडकर मानवता के सबसे बड़े प्रवर्तक और समाज सुधारक थे। उन्होंने हर जाति, धर्म और समाज के हर इंसान के जीवन की गरिमा स्थापित करने के लिए संघर्ष किया। इस दौरान खेल मंत्री ने छात्रों से अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
Site Admin | अप्रैल 13, 2025 7:17 अपराह्न
खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से स्कूली छात्रों के साथ ‘भीम पदयात्रा’ निकाली
