खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून में ‘‘उत्तराखंड पैरालंपिक बॉलीबाल खिलाड़ियों’’ को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती आर्या ने कहा कि पैरालंपिक खिलाड़ियों ने अपने खेल के जरिये अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। खेल मंत्री ने कहा कि आज दिव्यांग खिलाड़ी अपने खेल कौशल से देश और राज्य का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं।