खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक के मसौदे पर चर्चा के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ बैठक की। इनमें भारतीय ओलंपिक संघ, राष्ट्रीय खेल महासंघ और राष्ट्रीय खेल संवर्धन संगठन शामिल हैं।
श्री मांडविया ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारत को खेलों में अग्रणी बनाने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।