खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून में आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के ट्रांसपोर्ट, खाने, रहने सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
श्रीमती आर्या ने खेलों के दौरान आयोजन स्थलों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर रखने के संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए।