खेल मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून के परेड ग्राउंड बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में राष्ट्रीय खेलों के लिए बैडमिंटन के विशेष प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर खिलाड़ियों से उनके शिविर के अनुभवों को जाना। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच और प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित करेंगे।