प्रदेश के पहले मानसखंड खेल विश्वविद्यालय में शुरुआती सत्र में 6 पाठ्यक्रम शुरू किए जाने प्रस्तावित हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में विभागीय अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान खेल मंत्री ने देश के चयनित खेल विश्वविद्यालयों के कोर्स और सिलेबस का अध्ययन कर सर्वश्रेष्ठ कैरियर ओरिएंटेड कोर्स चुनने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगामी 29 अगस्त को खेल दिवस पर विश्वविद्यालय के शिलान्यास की सभी तैयारियां कर लें।
बैठक में खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के लिए पदों के सृजन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से खिलाड़ियों के भोजन भत्ते को 250 रुपये से बढ़ाकर साई के समान करने के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
Site Admin | जून 29, 2025 1:53 अपराह्न
खेल मंत्री ने देश के चयनित खेल विश्वविद्यालयों के कोर्स और सिलेबस का अध्ययन कर सर्वश्रेष्ठ कैरियर ओरिएंटेड कोर्स चुनने के निर्देश दिए