जनवरी 21, 2025 9:55 अपराह्न

printer

खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने राष्‍ट्रीय खेल महासंघों से वर्ष 2028 में लॉस एंजिल्‍स ओलंपिक्‍स में भारत के प्रदर्शन पर दिया जोर

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने राष्‍ट्रीय खेल महासंघों से सुशासन पर दिशानिर्दशों को मानने का अनुरोध करते हुए वर्ष 2028 में लॉस एंजिल्‍स ओलंपिक्‍स में भारत के प्रदर्शन पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्‍ली में गोलमेज बैठक के दौरान इस आशय का बयान दिया। बैठक के दौरान मुख्‍य चर्चा व्‍यापक खेल परिवेश स्‍थापित करने तथा योजना, प्रशासन और बुनियादी ढांचे पर केंद्रित रही।

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने राष्‍ट्रीय खेल महासंघों के कामकाज में पारदर्शिता और उत्तरदात्विता पर जोर दिया। उन्‍होंने कानूनी मसले भी कम करने की आवश्‍यकता जताई जिससे खिलाडियों को दबाव से बचाया जा सके।

श्री मांडविया ने कहा कि अगर देश वर्ष 2036 में ओल‍ंपिक्‍स का आयोजन और वर्ष 2028 के लॉस एंजिल्‍स ओलंपिक में पदक तालिका में सुधार करना चाहता है तो सभी पक्षों को सामुहिक प्रयास करने होगें। उन्‍होंने कहा कि सभी को राष्‍ट्र प्रथम की सोच रखनी होगी।