मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 2:06 अपराह्न

printer

खेल मंत्री डॉ. मनसुख मां‍डविया ने राष्‍ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी की ओर से आयोजित समावेशी सम्‍मेलन को संबोधित किया

युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ.मनसुख मां‍डविया ने कहा है कि सरकार देश में जमीनी स्‍तर पर खेल प्रतिभाओं का पता लगाने में समावेशी प्रशिक्षण और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि समावेशी नीति से सुनिश्चित हो सकेगा कि किसी भी पृष्‍ठभूमि और योग्‍यता वाला व्‍यक्ति निपुणता प्राप्‍त कर देश की सफलता में योगदान कर सकता है। श्री मांडविया आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी – नाडा की ओर से आयोजित समावेशी सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि नाडा दिव्‍यांग एथलीट्स के लिए एंटी डोपिंग शैक्षिक कार्यक्रम शुरू करने पर काम कर रहा है। उन्‍होंने बताया कि नाडा ने इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए है। खेल मंत्री ने खेलो इंडिया पैरा गेम्‍स, विशेष ओलम्पिक्‍स भारत, बधिरों के लिए अखिल भारतीय खेल परिसर जैसे सरकारी उपायों का उल्‍लेख किया।