युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप में सफलतापूर्वक अपना खिताब बरकरार रखने के लिए भारतीय महिला कबड्डी टीम को सम्मानित किया। उन्होंने टीम की सफलता का जश्न मनाने के लिए 67 लाख 50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। श्री मांडविया ने यह भी बताया कि सरकार पुरुषों की लीग की तरह महिला कबड्डी लीग भी शुरू करेगी। ईरान की राजधानी तेहरान में 6 से 8 मार्च तक आयोजित इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने फाइनल मैच में मेजबान ईरान को 32-25 से हराकर सफलतापूर्वक अपना खिताब बरकरार रखा।
Site Admin | मार्च 12, 2025 8:32 पूर्वाह्न
खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को सम्मानित किया
