युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डा० मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 के पदक विजेता खिलाडि़यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा० मांडविया ने देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाडि़यों के अद्म्य उत्साह, दृढ इच्छा शक्ति और असाधारण प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन खिलाडि़यों द्वारा दिव्यांगजनों को दिया गया प्रेरक संदेश उल्लेखनीय है। श्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिखाए गए नए भारत के दृष्टिकोण और भावना को सर्वोत्तम तरीके से कायम रखा गया है।
भारत ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत रिकॉर्ड 22 पदकों के साथ 10वें स्थान पर रहा। इनमें छह स्वर्ण, नौ रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।