खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स नवंबर में राजस्थान के जयपुर में आयोजित किए जाएंगे। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इस साल 200 से ज़्यादा विश्वविद्यालयों से 4 हज़ार से अधिक खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि ये खेल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए राष्ट्रीय मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी गेम्स 25 वर्ष से कम उम्र के एथलीटों के लिए हैं। इन खेलों का आयोजन मई में बिहार में हुए अंडर-18 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बाद हो रहा है।