मई 13, 2025 2:15 अपराह्न

printer

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: राजस्थान का साइक्लिंग में दबदबा, राज्य पदक तालिका में दूसरे स्थान पर

खेलों इंडिया यूथ गेम्‍स में आज राजस्‍थान ने साइक्लिंग टाइम ट्रायल श्रेणी में क्लिन स्विप किया है। लड़कों की श्रेणी में तीस किलोमीटर की दौड़ में सभी पदक राजस्‍थान के खिलाड़ियों ने जीते। राम अवतार चिम्‍प ने स्‍वर्ण, महादेव सरण ने रजत और महावीर सरण ने कांस्‍य पदक जीता।

 

ल‍ड़कियों की श्रेणी में बीस किलोमीटर साइक्लिंग में राजस्‍थान की मंजू चौधरी ने स्‍वर्ण और राजस्‍थान की ही रूकमणि ने कांस्‍य पदक अपने नाम किए। महाराष्‍ट्र की जुल गंजम ने रजत पदक जीता।

 

बेडमिंटन में लड़कियों की सिंगल्‍स श्रेणी में छत्‍तीसगढ़ की तनु चन्‍द्रा ने स्‍वर्ण जीता।

 

पदक तालिका में महाराष्‍ट्र 36 स्‍वर्ण और 28 रजत के साथ 89 पदक लेकर शीर्ष पर है। राजस्‍थान 35 पदक लेकर दूसरे और कर्नाटक 44 पदकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला