खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मेजबान बिहार ने होम ग्राउंड पर अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बिहार ने तीन स्वर्ण सहित कुल सत्रह पदक जीत लिए हैं। मेजबान टीम बिहार ने कल रग्बी की दोनों श्रेणियों- पुरुष और महिला वर्ग में ओडिशा को पराजित कर स्वर्ण पदक जीते। आज खेलों का सातवां दिन है। भागलपुर में आज से बैडमिंटन प्रतियोगिताएं शुरू हो रही है। इधर, तैराकी, टेबल टेनिस, सेपक टाकरा और भारोत्तोलन सहित विभिन्न स्पर्धाओं में भी आज काफी संख्या में पदकों के लिए निर्णायक मुकाबले होंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि महाराष्ट्र ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पिछले संस्करणों की तरह अपना दबदबा बनाए रखा है।
Site Admin | मई 10, 2025 10:06 पूर्वाह्न
खेलो इंडिया यूथ गेम्स : बिहार ने तीन स्वर्ण सहित कुल सत्रह पदक जीते
