नई दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स में निशानेबाजी प्रतियोगिता में आज सागर बालासाहेब कटले ने 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड एसएच-1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। मोना अग्रवाल ने रजत पदक औऱ दीपक सैनी ने कांस्य पदक हासिल किया। मोना अग्रवाल ने आकाशवाणी को बताया कि यह टूर्नामेंट देश भर से उभरती युवा प्रतिभाओं को पहचानने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
पैरालिंपिकस स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा ने कल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया। मोना अग्रवाल ने दूसरे और आकांक्षा तीसरे स्थान पर रही थीं।