मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 87 करोड़ रुपए की छह नई योजनाओं की सौगात दी है। देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री धामी ने इन योजनाओं का लोकार्पण किया।
इन योजनाओं में स्पोर्टस कालेज रायपुर में 200 बेड का हॉस्टल, बहुउद्देशीय हॉल और बॉक्सिंग हॉल का उच्चीकरण शामिल है। साथ ही हरिद्वार में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण, हरिद्वार स्टेडियम में दर्शक दीर्घा पार्किंग का निर्माण और परेड ग्राउंड खेल परिसर के तहत रोलर स्केटिंग रिंग का निर्माण कार्य शामिल है।