अक्टूबर 7, 2024 4:20 अपराह्न

printer

खेलकूद गतिविधियां स्वास्थ्य जीवन का अभिन्न अंग है: आशीष बुटेल

मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने कहा कि खेलकूद गतिविधियां स्वास्थ्य जीवन का अभिन्न अंग है। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल गतिविधियों और व्यायाम को अपनी जीवनशैली में अपनाने की बेहद जरूरत है
 
सीपीएस रविवार को नगर निगम के वार्ड विन्द्राबन के गांव कल्यारकड़ में फाटा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों के आयोजन से युवा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करते हैं वहीं युवा वर्ग खेल प्रतिस्पर्धाओं से नशे जैसी कुरीतियों से भी दूर रहते हैं। उन्होंने क्लब को इस तरह के आयोजन करने पर बधाई दी। और सभी लोगों से युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए आह्वान भी किया।
 
उन्होंने कहा कि पालमपुर में पुलिस विभाग द्वारा भी नशे के खिलाफ महिम शुरू की गई है ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रह सके।
 
उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कल्यारकड़ की पुराने पंचायत घर में डॉक्टर की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने फाटा स्पोर्ट्स क्लब की मांग को पूरा करते हुए कहा कि यहां के खेल मैदान का विस्तार के लिए आवश्यक धनराशि का प्रावधान करवा दिया जाएगा। साथ  ही में उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब  के लिए भूमि उपलब्ध होने पर भवन निर्माण करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप किया जा रहा है।
उन्होंने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्पोर्ट्स क्लब को 21 हजार रूपए देने की भी घोषणा की।
 
सीपीएस ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कंदबाड़ी और उपविजेता  बंदला टीम को पुरस्कृत भी किया।