खेतों में मिट्टी के नमूने लेकर उर्वरक और पोषक तत्वों की जांच कराने में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर उत्तराखंड को सम्मान पत्र दिया गया। नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की सचिव योगिता राणा ने उत्तराखंड के कृषि निदेशक केसी पाठक व विभाग के संयुक्त सचिव को यह सम्मान प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कृषि व उद्यान के क्षेत्र में लगातार उन्नति कर रहा है।
Site Admin | अप्रैल 30, 2024 6:17 अपराह्न
खेतों में मिट्टी के नमूने लेकर उर्वरक और पोषक तत्वों की जांच कराने में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर उत्तराखंड को सम्मान पत्र दिया गया
