खूंटी में आज विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र, सिलाई मशीन और साइकिल का वितरण किया गया।
जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चार तकनीकी सहायकों और नौ ग्राम रोजगार सेवकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही 218 सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन और 24 विद्यार्थियों को साइकिल दी गई। मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा ने वनोपज आधारित स्वरोजगार की संभावना पर जोर देते हुए सखी मंडल और किसानों के उत्पादों के लिए बेहतर बाजार व्यवस्था की जरूरत बताई।