मार्च 13, 2024 4:16 अपराह्न

printer

खूंटी में आयोजित 2 दिवसीय ओपन शूटिंग रेंज प्रतियोगिता में चतरा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

खूंटी में आयोजित 2 दिवसीय ओपन शूटिंग रेंज प्रतियोगिता में चतरा जिले के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। 10 मीटर महिला राइफल निशानेबाजी में आयुषी कुमारी ने डबल सिल्वर और 10 मीटर राइफल पुरुष प्रतियोगिता में पुष्कर कुमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में चतरा के निशानेबाज सौरभ, उजाला कुमार और सचिन कुमार ने भी मेडल जीता ।खूंटी शूटिंग रेंज में अयोजित इस प्रतियोगिता में राज्यभर के 80 निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया जिसमें चतरा के भी 5 खिलाड़ी शामिल थे।