खूंटी पुलिस ने धमकी देकर जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में पूर्व नक्सली मसीहचरण पूर्ति उर्फ मसीह चरण मुंडा और उसके सहयोगी विमल मुंडा उर्फ विमल पाहन को गिरफ्तार किया है।
इन दोनों के खिलाफ खूंटी थाना में जबरन जमीन कब्जा करने का मामला सिलादोन निवासी दिनेश बड़ाईक ने दर्ज कराया था।