मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2024 2:25 अपराह्न

printer

खूंटी: टोंटो थाना क्षेत्र के पास आईईडी विस्फोटकों को बरामद किया गया

खूंटी जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के जिम्की इकिर गांव के आसपास घने जंगलों में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी विस्फोटकों को बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों ने पांच पांच किलोग्राम वज़न के तीन आईईडी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन सभी आईईडी विस्फोटकों को जंगल में ही विनष्ट कर दिया गया। एसपी श्री शेखर ने बताया कि पिछले कई महीनों से नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सफलताएं भी मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि अभियान जारी है।