खूंटी जिले में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 86 पंचायतों के ग्रामसभा में वनाधिकार की शपथ दिलाई गई। ग्रामवासियों ने यह शपथ ली कि वन अधिकार अधिनियम, 2006 के द्वारा दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति का गठन- पुनर्गठन करेंगे तथा वन पर निर्भर लोगों और समुदायों को वन अधिकार पट्टा दिए जाने के लिए उनके दावा पर नियम के अनुसार अनुशंसा करेंगे।
News On AIR | अक्टूबर 3, 2023 3:49 अपराह्न | Jharkhand | रांची
खूंटी जिले में महात्मा गांधी की जयंती पर 86 पंचायतों के ग्रामसभा में वनाधिकार की शपथ दिलाई
