खूंटी जिले में पुलिस एक तरफ अवैध अफीम की खेती के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है तो दूसरी ओर किसानों के लिए वैकल्पिक खेती का विकल्प भी तैयार करने में जुटी है। जिले के मुरहू थाना क्षेत्र की गनालोया पंचायत अंतर्गत मडगांव में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों और सेवा वेलफेयर सोसाईटी को साथ लेकर बोरियों में बालू मिट्टी भरकर माइक्रो बांध का निर्माण किया है।
इसमें एसपी अमन कुमार, सार्जेंट मेजर सोना राम सोरेन समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने श्रमदान किया। एसपी अमन कुमार ने कहा कि जिला पुलिस चाहती है कि खूंटी के किसानों का वैकल्पिक खेती की ओर रुझान बढ़े।