खूंटी जिले में अफीम की खेती के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस सिलसिले में जिले की सभी 86 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आय के साघन होने से ग्रामीण अफीम की खेती से परहेज करेंगे।