खूंटी जिले के प्रसिद्ध रिमिक्स वाटरफॉल में डूबने से रांची जिले के दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ रिमिक्स फॉल घूमने गये थे। मृतकों में रांची के खेलगांव का रोलेन तिर्की और जेम्स सांगा शामिल है। खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि फॉल में डूबे दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है।
Site Admin | अप्रैल 2, 2025 10:45 पूर्वाह्न
खूंटी जिले के प्रसिद्ध रिमिक्स वाटरफॉल में डूबने से रांची जिले के दो छात्रों की मौत
