खूंटी जिले के तपकरा क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड को विचरण करते हुए देखा गया है। हाथियों के झुंड में तीन बच्चों के साथ 10 हाथी शामिल हैं। हाथियों ने चुरदाग गांव में कई किसानों की खेत में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी के लिए पहुंच गई है। डीएफओ कुलदीप मीणा ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि हाथी के करीब न जाए बेवजह और हाथियों को तंग न करें।
News On AIR | सितम्बर 12, 2023 9:08 अपराह्न | Jharkhand | Ranchi | खूंटी जिले के तपकरा क्षेत्र में
खूंटी जिले के तपकरा क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड को विचरण करते हुए देखा गया
