खूंटी के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चार जून को होने वाले मतगणना को लेकर सभी प्रत्य़ाशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि बिरसा कॉलेज परिसर में खूंटी सीट के लिए मतगणना होगी। यहां पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए तीस टेबल लगाए जाएंगे, जबकि ईवीएम के मतों की गिनती के लिए विधानसभा क्षेत्रवार बीस-बीस टेबल होंगे। उन्होंने प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट का पूरा ब्यौरा अठाइस मई तक देने का कहा, ताकि समय पर उनका आईकार्ड निर्गत किया जा सके।
Site Admin | मई 25, 2024 8:08 अपराह्न
खूंटी के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चार जून को होने वाले मतगणना को लेकर सभी प्रत्य़ाशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की
