खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने सदर अस्पताल परिसर में नेत्रदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खूंटी जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने सदर अस्पताल परिसर में नेत्रदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मौजूद सिविल सर्जन ने कहा कि वर्तमान में कॉर्निया जनित अंधापन के मामलों में वृद्धि हुई है। सरकार अंधेपन की समस्या के प्रति गंभीर है। इसके तहत जिले में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मौके पर बेहतर कार्य के लिए सहिया, बीटीटी एवं एसटीटी को पुरस्कृत भी किया गया।