मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 9:25 पूर्वाह्न

printer

खिलाड़ियों और अन्य स्टॉफ को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और शुद्धता की तारीफ की

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर मीररंजन नेगी ने राष्ट्रीय खेलों के में खिलाड़ियों और अन्य स्टॉफ को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और शुद्धता की तारीफ की है। श्री नेगी ने कहा कि वे नियमित रूप में बड़े खेल आयोजनों में शामिल होते हैं लेकिन भोजन की पौष्टिकता के साथ ही शुद्धता और गुणवत्ता की व्यवस्था उत्तराखंड में सबसे अच्छा है।

 

नेशनल गेम्स के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के नोडल अधिकारी गणेश चंद्र कंडवाल ने बताया कि आयोजन के दौरान भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और पौष्टिकता सुनिश्चित करने के लिए 18 टीमें गठित की गई हैं। साथ ही मोबाइल टीम से भी भोजन की गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है।