भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर मीररंजन नेगी ने राष्ट्रीय खेलों के में खिलाड़ियों और अन्य स्टॉफ को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और शुद्धता की तारीफ की है। श्री नेगी ने कहा कि वे नियमित रूप में बड़े खेल आयोजनों में शामिल होते हैं लेकिन भोजन की पौष्टिकता के साथ ही शुद्धता और गुणवत्ता की व्यवस्था उत्तराखंड में सबसे अच्छा है।
नेशनल गेम्स के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के नोडल अधिकारी गणेश चंद्र कंडवाल ने बताया कि आयोजन के दौरान भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और पौष्टिकता सुनिश्चित करने के लिए 18 टीमें गठित की गई हैं। साथ ही मोबाइल टीम से भी भोजन की गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है।