मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 9:19 पूर्वाह्न

printer

खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों का भारत ने किया खंडन

भारत ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों का खंडन किया है। भारत ने कहा कि इस तरह के बयान कनाडा में अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण को उजागर करते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कल नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से कहा कि इससे न केवल भारत और कनाडा के संबंधों पर असर पड़ेगा, बल्कि कनाडा में हिंसा और अपराध को भी बढ़ावा मिलेगा।

श्री ट्रूडो ने रविवार को टोरंटो में खालसा दिवस आयोजन को संबोधित किया था, जिसमें कईं खालिस्‍तानी समर्थक शामिल थे। प्रधानमंत्री ट्रूडो और कई अन्य नेताओं की उपस्थिति में इस आयोजन में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए इसके अगले दिन भारत ने कनाडा के उप-उच्‍चायुक्‍त को बुलाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

म्यांमार में रोजगार के नाम पर भारतीय नागरिकों से धोखाधड़ी के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तीन लोगों ने वापस भारत आने के लिए संपर्क किया है। इनमें से एक को स्‍वदेश लाया जा चुका है। उन्होंने म्यांमार में रोजगार के लिए आवेदन करने में सतर्क रहने की सलाह दोहराई।