मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 7:58 पूर्वाह्न

printer

खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अपतटीय खनिज ब्लॉकों की पहली खेप की नीलामी की शुरूआत की

 
खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कल नई दिल्ली में अपतटीय खनिज ब्लॉकों की पहली खेप की नीलामी की शुरूआत की। इस चरण में, अरब सागर और अंडमान सागर के 13 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी। इन ब्लॉकों के खनिज बुनियादी ढांचे के विकास, उच्च तकनीक विनिर्माण और हरित ऊर्जा अंगीकरण के लिए महत्वपूर्ण हैं।
 
श्री रेड्डी ने इस अवसर पर कहा कि भारत अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो अपतटीय खनन का विकल्प चुन रहे हैं। श्री रेड्डी ने कहा कि कोबाल्ट, निकल, तांबा और मैंगनीज जैसे खनिजों की मांग भविष्य में और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत अपना खनिज मिशन शुरू करेगा, जिससे खनिज बाज़ार में भारत की स्थिति मज़बूत होगी और आयात पर निर्भरता भी घटेगी। श्री रेड्डी ने बताया कि सरकार ने खनिजों की खोज के लिए अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया में पीएसयू काबिल की स्थापना की है।