केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी तथा कोयला और खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कल सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की नीलामी के चौथे दौर की शुरुआत की। इस नीलामी में महत्वपूर्ण खनिजों के इक्कीस ब्लॉक शामिल थे। इनमें से ग्यारह नये ब्लॉक हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ सहित छह राज्य भी शामिल हैं।
कोरबा जिले में स्थित देश की पहली लीथियम खदान की नीलामी करने वाला छत्तीसगढ़, देश का पहला राज्य बन गया है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया-जीएसआई ने प्रारंभिक सर्वे में पाया गया है कि कटघोरा के ग्राम घुचापुर के पास ढाई सौ हेक्टेयर क्षेत्र में दुर्लभ धातु लीथियम बड़ी मात्रा में मौजूद है।
इसके अलावा नीलामी के पिछले दौर के “दूसरे प्रयास वाले“ ब्लॉकों के रूप में दस महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक पेश किए जा रहे हैं। ये ब्लॉक दूसरे दस राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ में भी है।