खान मंत्रालय महत्वपूर्ण खनिजों के संबंध में कल नई दिल्ली में एक सम्मेलन आयोजित करेगा। दो दिन का यह सम्मेलन महत्वपूर्ण खनिजों के संबंध में सहयोग बढ़ाने, ज्ञान साझा करने और नवाचार को बढ़ावा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। मंत्रालय ने बताया कि यह सम्मेलन भारत की तीव्र आर्थिक प्रगति और स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को देखते हुए आयोजित किया जा रहा है ताकि महत्वपूर्ण कच्चे माल की घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। इस सम्मेलन में उद्योग जगत, स्टार्ट-अप, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और नीति विशेषज्ञों के अलावा दुनियाभर से खनिज से जुड़े लोग शामिल होंगे।
Site Admin | अप्रैल 28, 2024 2:02 अपराह्न
खान मंत्रालय कल महत्वपूर्ण खनिजों के संबंध में करेगा सम्मेलन का आयोजन
