मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 8:45 अपराह्न

printer

खनन मंत्रालय के सचिव वी.एल. कांता राव ने नई दिल्‍ली में खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) के पंजीकृत कार्यालय का किया उद्घाटन

खनन मंत्रालय के सचिव वी.एल. कांता राव ने नई दिल्‍ली में खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड- केएबीआईएल के पंजीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री राव ने बताया कि दिल्‍ली के काबिल कार्यालय का उद्घाटन भारत की खनिज सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में समन्वित प्रयास के एक नए युग का प्रतीक है। उन्‍होंने बताया कि महत्‍वपूर्ण और आवश्‍यक खनिज के क्षेत्र में भारत के विकास और आत्‍मनिर्भरता को बढ़ाने में काबिल एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह मेक इन इंडिया और विकसित भारत तथा शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने संबंधी भारत के उद्देश्‍य के अनुरुप है।

काबिल खान मंत्रालय के तहत तीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों- नाल्‍को, एचसीएल और एमईसीएल द्वारा गठित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।