मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2025 6:00 अपराह्न

printer

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चंपावत बाजार की कई बेकरी और आइसक्रीम निर्माण इकाइयों का औचक निरीक्षण किया

चंपावत जिले में मानसून सीजन के चलते खाद्य सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चंपावत बाजार की कई बेकरी और आइसक्रीम निर्माण इकाइयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग ने साफ-सफाई, इस्तेमाल हो रहे कच्चे माल, खाद्य रंगों और फ्लेवर की गुणवत्ता के साथ ही लाइसेंस और पंजीकरण दस्तावेजों की गहन जांच की।

 

निरीक्षण में दो प्रतिष्ठानों से एक्सपायरी खाद्य सामग्री बरामद हुई। विभाग की टीम ने इन सभी को मौके पर ही नष्ट करा दिया। वहीं, कुछ प्रतिष्ठानों की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए। विभाग ने चेतावनी दी कि अगर कारोबारी संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य कारोबारियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले सभी कच्चे माल की एक्सपायरी तिथि की नियमित जांच करें, लेबलिंग मानकों का पालन करें और साफ-सफाई के सभी तय मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।