खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में 18 नए औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। ये निरीक्षक राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित किए गए हैं और इन्हें एक माह के भीतर विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार विभाग की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके तहत लंबे समय से रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग से अधियाचन भेजा गया था। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के कार्यक्षेत्र का आवंटन योगदान के बाद किया जाएगा।
डॉक्टर रावत ने चयनित निरीक्षकों को बधाई दी और आशा जताई कि उनकी नियुक्ति से प्रदेश में दवा निर्माण और विक्रय प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।