खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने आज टिहरी जिले के चंबा में गहन निरीक्षण अभियान चलाया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि इस दौरान बाहरी जिलों से खाद्य सामग्री सप्लाई करने वाले वाहनों की जांच की गई। संदेह के आधार पर दूध, नमक, आटा आदि के 12 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गये हैं। लैब की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी वाले सात खाद्य पैकेट्स, मौके पर ही नष्ट किये गये। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर चार खाद्य कारोबारियों को नोटिस भी जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद चंबा में खाद्य सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर खाद्य कारोबारियों को कई जरूरी जानकारियां दी गईं।