छत्तीसगढ़ के खाद्य विभाग में कस्टम मिलिंग घोटाले के सिलसिले में मार्कफेड के प्रबंध संचालक और खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव मनोज सोनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने आज करीब 175 करोड़ रूपये के कस्टम मिलिंग घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था। इसी दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी वहां पहुंच गई और ईडी के अधिकारियों ने मनोज सोनी को हिरासत में ले लिया। अदालत ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है।
Site Admin | अप्रैल 30, 2024 9:14 अपराह्न
खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव मनोज सोनी को ईडी ने कस्टम मिलिंग घोटाले में हिरासत में लिया गया
