खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि राज्य में राशन वितरण व्यवस्था को हाईटेक बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राशन वितरण में बायोमेट्रिक व्यवस्था को हाईटेक बना रही है, ताकि सुदूरवर्ती जिलों में भी सिस्टम कारगर हो और प्रदेश की गिनती सौ प्रतिशत ऑनलाइन राशन वितरण करने वाले राज्यों में हो सके। इसके लिए अधिकारियों को 15 दिसंबर तक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। देहरादून में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती आर्या ने कहा कि प्रदेश के राशन विक्रेताओं को जून माह तक का लाभांश दे दिया गया है। शेष लाभांश व भाड़े के भुगतान की धनराशि के लिए केंद्र सरकार को जानकारी दी गई है। इसके अलावा राज्य सरकार के स्तर से भी लाभांश भुगतान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शतप्रतिशत राशन वितरण करने वाले विक्रेताओं को दुकान खोलने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा। साथ ही सशर्त शतप्रतिशत लाभार्थियों को राशन वितरण करने वाले विक्रेताओं पर अनावश्यक दबाव न बने, इसके लिए भी आदेश जारी किया जाएगा।