मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 7:08 अपराह्न

printer

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने मेतरा जिला के नवागढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिला के नवागढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत राशन कार्ड से बड़ी से बड़ी बीमारियों का निःशुल्क इलाज हो जाता है।

 

उन्होंने कहा कि कुछ मेडिकलों और डॉक्टरों के पास नशीली इंजेक्शन और सिरप बेचने की भी जानकारी संज्ञान में आयी है। उन्होंने लोगों से अपील की, कि ऐसी नशीली दवाईयों को बेचने वाले की शिकायत करें, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

वहीं, बलौदाबाजार जिले में आयुष्मान पखवाड़े के तहत गांव-गांव में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने शत-प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।