मौसम विभाग के खराब मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को उत्तरकाशी का दौरा टल गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मौसम विभाग के बर्फबारी और बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा टल गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन की नई तिथि जल्द ही बताई जाएगी।
गौरतलब है कि शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और हर्षिल आने का कार्यक्रम था, जिसकी राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली थी। कल ही मुख्यमंत्री ने मुखवा-हर्षिल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया था।