मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 8, 2025 9:25 अपराह्न

printer

खनन मंत्रालय ने खनन के भविष्य की दिशा तय करने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन

खनन मंत्रालय ने खनन के भविष्य की दिशा तय करने के लिए आज नई दिल्ली में एक चिंतन शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने महत्वपूर्ण खनिजों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सरकार और निजी क्षेत्र के बीच सहयोग के महत्व का उल्‍लेख किया। श्री रेड्डी ने कहा कि एकता और दृढ़ संकल्प से लक्ष्‍यों को उपलब्धियों में बदल दिया जाएगा। कार्यक्रम में, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत के नेताओं और विशेषज्ञों ने नवाचार, स्थिरता और स्थानीय विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए खनन क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी रणनीतियों पर चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान, श्री रेड्डी ने वार्षिक क्षमता निर्माण कार्यक्रम- एसीबीपी प्रशिक्षण कैलेंडर 2025 भी जारी किया। एसीबीपी एक पहल है जिसका उद्देश्य मंत्रालय के अधिकारियों और क्षेत्रीय कार्यालयों के कौशल और क्षमताओं को बढ़ाना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला